ख़ोज निकाला पृथ्वी से मिलता जुलता ग्रह - "केप्लेर 452b" - RJSURABHISAXENA

ख़ोज निकाला पृथ्वी से मिलता जुलता ग्रह - "केप्लेर 452b"






विश्व की सभी अंतरिक्ष एजेंसियां और वैज्ञानिक लम्बे अरसे से पृथ्वी जैसे किसी ग्रह की खोज करते आ रहे हैं. इसके लिए  अंतरिक्ष एजेंसियों ने अपने कई सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजी हैं जो वहां से ज़रूरी जानकारी पृथ्वी पर भेजती हैं. इसके अलावा समय समय पर  अंतरिक्ष एजेंसियां अपने वैज्ञानिकों को भी अंतरिक्ष में भेजते रहते हैं.


काफी वर्षों की मेहनत के बाद आखिरकार अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने दूर अंतरिक्षएक ऐसा ग्रह ढूंढ लिया है को की काफी हद तक पृथ्वी से मिलता जुलता है, ये ग्रह पृथ्वी से इतना मिलता हुआ है वैज्ञानिकों ने इसे Earth 2.0 यानी पृथ्वी का जुड़वाँ भाई कहा है.  इस ग्रह का  नाम "केप्लेर 452b" है और ये अपनी ही गैलेक्सी में है, वैज्ञानिकों के अनुसार इस ग्रह  पर जीवन की संभावनाए हो सकती हैं.
इस ग्रह में बहुत सी ऐसी ऐसी विशेषताएं है जो इसे पृथ्वी जैसा ग्रह बनाती हैं, और यहाँ जीवन की संभावना को प्रबल करती हैं, जानिये क्या ख़ास है इस ग्रह में.

पृथ्वी के समान दिन और रात
हमारी पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365 दिन लगते है. जबकि इस ग्रह को अपना एक चक्कर पूरा करने में 385 दिन लगते है जो कि पृथ्वी से काफी समान है. वैज्ञानिकों द्वारा अभी तक ढूंढें गये ग्रह इस दूरी को 88 से 185 दिन में पूरा करते है, लेकिन इस ग्रह की ऑर्बिट को पूरा करने का समय पृथ्वी से काफी मिलता जुलता है.

इस ग्रह का धरातल धरती जैसा ही है

वैज्ञानिकों के पता लगाया है की Kepler452b का धरातल पृथ्वी जैसा ही है, यहाँ पर पृथ्वी के जैसे ही पहाड़ हैं, इस ग्रह पर ज्वालामुखी भी पाए गये हैं |





इस ग्रह के जैसा होगा पृथ्वी का भविष्य

Kepler 452b पृथ्वी से 5 गुना बड़ा है . और ये  1.5 बिलियन साल पुराना है, यह ग्रह इस बात का संकेत भी देता है की जब पृथ्वी की इतने साल पुरानी हो जाएगी तो उसका हाल भी इसी ग्रह जैसा होगा , इस ग्रह का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी से 2 गुना अधिक है. ये ग्रह पृथ्वी से 1400 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है |
जीवन की संभावना....
पृथ्वी के इस जुड़वाँ ग्रह की एक सितारा परिक्रमा करता है जोकि इसे एनर्जी देता है जिस प्रकार से सूर्य पृथ्वी को. अगर उस ऊष्मा से पानी पैदा होता है तो इस ग्रह पर रहने लायेक वातावरण बन सकता है |
पृथ्वी से भी पुराना है ये ग्रह

Kepler 452b पृथ्वी से काफी अधिक पुराना है. यह ग्रह पृथ्वी से अधिक ऊष्मा को ग्रहण करता है  | यह पृथ्वी से लगभग 10% ज्यादा ऊष्मा को लेता है, इस ग्रह के तारे की रेडियस के कारण ऐसा है . हमारी पृथ्वी भी लगातार गर्म होती जा रही है इस ग्रह के जितनी पुरानी होने पर पृथ्वी का एनर्जी ग्रहण भी इस ग्रह के बराबर हो सकता है

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.