रक्षा बंधन 2018: 5:59 से शुरू होगा शुभ मुहूर्त - समय का रखें विशेष ध्यान - RJSURABHISAXENA

रक्षा बंधन 2018: 5:59 से शुरू होगा शुभ मुहूर्त - समय का रखें विशेष ध्यान

रक्षा बंधन 2018: 5:59 से शुरू होगा शुभ मुहूर्त - समय का रखें विशेष ध्यान

रक्षा बंधन का पावन पर्व 26 अगस्त रविवार यानि आज मनाया जा रहा है, राखी के दिन सभी बहनें अपने-अपने भाइयों को राखी बांधेंगी. हर रक्षाबंधन की तरह इस बार भी राखी बांधने के लिए पंडितों द्वारा शुभ मुहूर्त निकाला गया है. मान्यताओं के अनुसार रक्षा बंधन के दिए दोपहर में राखी बांधनी चाहिए. अगर इस दौरान बहन राखी ना बांध सके तो शाम को राखी बांध सकती है. वहीं, भद्र काल के दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है. यहां हम आपको इस साल राखी बांधने के सही समय के बारे में बता रहे हैं

राखी बांधने का समय

सुबह 5 बजकर 59 मिनट से शाम 5 बजकर 25 मिनट तक (26 अगस्‍त 2018)

दोपहर का मुहूर्त:

दोपहर 01 बजकर 39 मिनट से शाम 4 बजकर 12 मिनट तक (26 अगस्‍त 2018)

सबसे पहले राखी की थाली सजाएं, इस थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, पीली सरसों के बीज, दीपक और राखी रखें, इसके बाद भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में राखी बांधें. राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें. फिर भाई को मिठाई खिलाएं, अगर भाई आपसे बड़ा है तो चरण स्‍पर्श कर उसका आशीर्वाद लें. अगर बहन बड़ी हो तो भाई को चरण स्‍पर्श करना चाहिए, राखी बांधने के बाद भाई बहनों को भेंट दें,

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.