दिल से दिल को जोड़िए - RJSURABHISAXENA

दिल से दिल को जोड़िए

अजी प्यार के व्यापार में
हम नहीं है..छोड़िए 
ज़िंदगी एक फ़लसफ़ा है ...
दिल से दिल को जोड़िए

राह से रास्ते बनेंगे
मन से मंजिल की तरफ़
आप भी एक रोज़ तो
दर से दर को मोड़िए ....
रूप से न रंग से है
इश्क़ तेरे संग से है
नाम से मेरे कभी
ये नाम अपना जोड़िये ....
मैं मोहब्बत बनके आऊँ
तुम शरारत से ढलो
दूरियाँ सारी मिटा कर
मन से मन को जोड़िए ।।।

#सुरभि

2 comments:

  1. शानदार पोस्ट ... बहुत ही बढ़िया लगा पढ़कर .... Thanks for sharing such a nice article!! :) :)

    ReplyDelete

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.
Enjoy this page? Like us on Facebook!)