टैडी बियर डे पर गीत - RJSURABHISAXENA

टैडी बियर डे पर गीत

आज "टेडीबियर डे" पर मेरा विशेष गीत.....

तुम बिलकुल हो बच्चों जैसी
कोई कैसे तुम्हे बताये,
ये टेडीबीयर म्यूजीकल
जो चाहोगी वही सुनाये।

अगर हँसोगी तो हँस देगा
रोयी जो तुम तो रो देगा,
सोते वक्त अलग मत करना
ज़िद्दी है ये संग सोयेगा,
तुम इसको थपकी भर देना
ये लोरी गा तुम्हे सुलाये।....
.
तुम इसको बाहों में भरकर
ख़ुश हो कर हर पल झूमोगी,
मेरा दावा है रह-रह कर
तुम इसको जी भर चूमोगी,
तुम इसमें मुझको पा लेना
जब भी मेरी याद सताए।......

कल की रात जागकर बीती
रहा सोचता क्या दूँ तुमको,
पूरे दिन जो तुम्हे रिझाये
और भुला दे सारे ग़म को,
सिर्फ मिला ये एक तोहफ़ा
तुम जिसको जो तुम्हे खिलाये.....

#डा.विष्णु सक्सैना

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.