प्रॉमिस डे पर गीत
एक दूजे को माफ़ करेंगे
ऐसा नेक इरादा कर लें।
ऐसा नेक इरादा कर लें।
खुशियां बाटेंगे आपस में
आओ दोनों वादा करलें।
अनजाने में मैंने तुमको
खूब पता है दर्द दिया है
खूब पता है दर्द दिया है
तुमने चुप-चुप खूब सहा है
अपमानों का घूँट पिया है
जीवन जटिल बनाना छोड़ें
आओ खुद को सादा कर लें।
खुशियां....
स्वाभिमान को चोट लगे ना
पूरी होगी कोशिश मेरी,
मैं रूठूँ या तुम रूठोगी
लेंगे मना किये बिन देरी,
कोई आंच न आने पाये
मन को एक लबादा कर लें।
पूरी होगी कोशिश मेरी,
मैं रूठूँ या तुम रूठोगी
लेंगे मना किये बिन देरी,
कोई आंच न आने पाये
मन को एक लबादा कर लें।
खुशियां.....
सुख के सब साथी हैं लेकिन
मैं दुःख में भी साथ रहूँगा,
मैं छाते जैसा बनकर के
आतप औ बरसात सहूंगा,
अब तो हम तुम अन्य दिनों से
प्यार ज़रा सा ज़्यादा कर लें।
खुशियां......
#डा.विष्णु सक्सैना
Post a Comment