चॉकलेट डे पर गीत
आंसू दो या दो मुस्कानें
सब कुछ है स्वीकार तुम्हारा।
सब कुछ है स्वीकार तुम्हारा।
चॉकलेट से भी मीठा है
सच कहता हूँ प्यार तुम्हारा।
तुम कहते थे हम तो हरदम
खुशियों का आमुख लिखते हैं,
अंदर के पृष्ठों पर दुख तो
मुख्य पृष्ठ पर सुख लिखते हैं,
अब अंदर बाहर सुख ही सुख
रंगीला अखबार तुम्हारा।.....
खुशियों का आमुख लिखते हैं,
अंदर के पृष्ठों पर दुख तो
मुख्य पृष्ठ पर सुख लिखते हैं,
अब अंदर बाहर सुख ही सुख
रंगीला अखबार तुम्हारा।.....
सभी पराये निकले जग में
जो भी हमने अपने देखे,
तुमने सब साकार किये हैं
जो भी हमने सपने देखे,
साँसें तो अपनी हैं लेकिन
इन पर अब अधिकार तुम्हारा।....
जो भी हमने अपने देखे,
तुमने सब साकार किये हैं
जो भी हमने सपने देखे,
साँसें तो अपनी हैं लेकिन
इन पर अब अधिकार तुम्हारा।....
तुम्हे खिलाएंगे हम खाना,
जीवन मीठा मीठा कर लें
चॉकलेट तो सिर्फ बहाना
जिसको मिलते अपनाते हो,
ऐसा है व्यवहार तुम्हारा.....
आज अगर तुम हमसे हँस कर
कह दोगे जो लव यू लव यू,
तो हम भी बाहों में भरकर
कह देंगे थैंक्यू सेम टू यू,
आज न हम रूठेंगे तुम से
चाहे हो इंकार तुम्हारा......
कह दोगे जो लव यू लव यू,
तो हम भी बाहों में भरकर
कह देंगे थैंक्यू सेम टू यू,
आज न हम रूठेंगे तुम से
चाहे हो इंकार तुम्हारा......
Post a Comment