प्राण साहब - एक बेहतरीन इंसान - RJSURABHISAXENA

प्राण साहब - एक बेहतरीन इंसान

अक्सर लोग कलाकारों को उनके पर्दे पर किए गए किरदारों जैसा ही मानते हैं जो उनकी इमेज है उसी इमेज में उनको देखते हैं और उसी में उसको उसी इमेज मे स्वीकार करते हैं ....

प्राण साहब विलेन का रोल करते-करते इतने बदनाम हो चुके थे कि रियल जिंदगी में उनसे लोग डरने लगे थे उनको देखते ही बचकर निकलने लगते थे उन्हें बदमाश ,चोर , डाकू और 420 इन नामों से पुकारा जाने लगा था 

लड़कियां तो डर के मारे उनकी करीब से भी नहीं गुजरती थी एक बार प्राण जब अपने घर दिल्ली गए उनके एक बचपन के दोस्त ने उनको घर पर दावत पर बुलाया 

प्राण साहब बहुत बिजी थे परंतु पुरानी दोस्ती की खातिर वह मना नहीं कर सके खैर साहब दोस्त के घर पहुंचे 

उन्होंने सोचा कि उनके दोस्त के घर उनका बहुत जोर शोर से उनका स्वागत होगा परंतु हुआ इसके बिल्कुल विपरीत जैसे ही प्राण साहब दोस्त के घर घुसे तो प्राण को देखते ही उसके दोस्त की बहन ने अजीब सा मुंह बना लिया और दूसरे कमरे में चली गई 

प्राण साहब को यह बहुत अजीब लगा उन्होंने इस बात को ज्यादा मन से नहीं लगाया इसके अलावा है घर मे जितने भी लोग मौजूद थे उन सबका रवैया प्राण साहब के प्रति अजीब ही था 

प्राण साहब ने इस रवैये पर कुछ नहीं कहा और मुस्कुराते मुस्कुराते दावत का आनंद लिया और वापस आ गए 

अगले दिन उस दोस्त का प्राण साहब को फोन आया और प्राण साहब से माफी मांगते हुए कहा माफ करना यार तुम मेरे घर आए तो मैं बहुत मुश्किल मे आ गया क्योंकि घर के सभी लोग नाराज हो गए और कहने लगे कि तुमने सबसे बुरे इंसान को घर में इन्वाइट क्यों किया 

मैने उन्हें समझाया भी की वह सिर्फ फिल्मों मे ही ऐसे रोल करते है 

इस पर प्राण मुस्कुराते हुए बोले कोई बात नहीं इसमें तुम्हारा कोई कसूर नहीं है मेरे साथ तो अक्सर ऐसा होता ही आया है मेरे रोल्स की वजह से मेरी इमेज ही कुछ ऐसी हो गई है 

यह तो कुछ भी नहीं तुम्हारे घर वालों ने तो कुछ नहीं कहा ही नहीं कुछ लोग तो मुझे देखते ही चीख पड़ते हैं नफरत करने लगते हैं और गालियां भी देते हैं 

वैसे दोस्तो हमारी सोसाइटी बहुत ही फ़िल्मी सोसाइटी है लोग हीरो का रोल करने वाले को रियल लाइफ में भी सचमुच का हीरो समझते हैं यह जो रील लाइफ है इससे रियल लाइफ का कोई लेना-देना नहीं है

मैं तो आपसे यही कहना चाहूंगा कि प्राण साहब एक बेहतरीन व्यक्तिगत व्यक्ति थे फिल्म इंडस्ट्री का एक जमाना था हमारे यहां के विलेन एक बेहतरीन इंसान माने जाते थे

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.