राजकपूर को थप्पड़ के बाद मिली 'नीलकमल' - RJSURABHISAXENA

राजकपूर को थप्पड़ के बाद मिली 'नीलकमल'

पृथ्वीराज कपूर ने अपने पुत्र राज को केदार शर्मा की यूनिट मे क्लैपर बॉय के रूप में काम करने की सलाह दी।

फिल्म की शूटिंग के समय वे अक्सर आइने के पास चले जाते थे और अपने बालों में कंघी करने लगते थे। 
क्लैप देते समय इस कोशिश में रहते कि किसी तरह उनका भी चेहरा कैमरे के सामने आ जाए।

एक बार फिल्म 'विषकन्या' की शूटिंग के दौरान राजकपूर का चेहरा कैमरे के सामने आ गया और हड़बड़ाहट में चरित्र अभिनेता की दाढ़ी क्लैप बोर्ड मे उलझकर निकल गई, तो बताया जाता है कि केदार शर्मा ने राजकपूर को अपने पास बुलाकर जोर से थप्पड़ लगाया। हालांकि केदार शर्मा को इसका अफसोस रातभर रहा।

अगले दिन उन्होंने अपनी नई फिल्म 'नीलकमल' के लिए राजकपूर को साइन कर लिया। राजकपूर फिल्मों में अभिनय के साथ ही कुछ और भी करना चाहते थे। 

वर्ष 1948 में आरके फिल्म्स की स्थापना कर 'आग' का निर्माण किया।

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.