आप पीके #PK देखिये - RJSURABHISAXENA

आप पीके #PK देखिये


सुपर स्टार आमिर खान और फिल्म मेकर राज कुमार हिरानी ने 8th को PK के पहले गाने को लांच किया नॉएडा में स्पाइस मॉल में... ठरकी छोकरों ने कहा की आप पीके #PK देखिये :) जहाँ पर राजकुमार हिरानी ने बताया की इंडियन आइडल के सिंगर राजस्थानी हैं स्वरुप खान की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया गाना जिसे लिखा है, स्वानंद किरकिरे ने और कंपोज़ किया अजय-अतुल ने 
आमिर ने PK से जुड़े हुए हर सवाल पर बस इतना ही कहा की आप PK देखें और बताएं, बस आमिर ने इतना कहा की ये मेरे २५ साल के फ़िल्मी करियर की सबसे चॅलेंजिंग रहा है पर अगर मैं ये बता दूँ सब कुछ ओपन हो जायेगा आमिर एक क्यूट और बहुत सुलझें हुए इंसान हैं पर PK के बारे में जब भी पूछा गया तो उन्होंने सब को उलझा दिया ....


जहाँ मैंने आमिर से जब पूछा की पोस्टर में वो एक रेडियो पकडे हुए है - उसका क्या सम्बद्ध है फिल्म में, इस बात पर एक बहुत मजेदार माहौल बना दिया आमिर ने....


आमिर ने कहा की बहुत ही गहरा जुड़ाव हैफिल्म में रेडियो का क्या महत्व है इस बात पर भी आमिर ने कहा की उसके लिए भी आप फिल्म देखिये और रेडियो का वो मॉडल मुंबई के चोर बाजार से लिया हैआमिर और PK के बीच में 2 सिमिलेरिटी और डिफरेंस के बारे में आमिर ने कहा की PK झूठ नहीं बोलता और वो बहुत झूठ बोलते हैं और दोनों के कान निकले हुए है कुल मिला कर हर सवाल पर आमिर ने खुश नुमा माहौल बनाते हुए ...




जिस तरह की requirement है वैसा ही PK को बनाया है ... बाते तो बहुत सारी है और जब भी एक नयी बात सुनने को मिलती है तो हमें भी मजा आता है.... बस इतना कहा की आप लोग PK देखिये और बताइये 


#coverage - Surabhi Saxena
Photos :- Surabhi ; Rakesh Sharma Spice mall noida





No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.