रंग थोड़ा चुरा लूं मैं ।।।
तेरी आँखों के डोरे से
रंग थोडा.. चुरा लूं मैं
आ बांध लूं तुझको मैं
मन तेरे में एक चाह भर दूं ।।
प्रीत का रंग हूँ मैं
एक हसीं संग हूँ मैं
बस एक तमन्ना है मेरी
आ तुझे मैं इंद्रधनुष कर दूं ।।
हैप्पी होली ..... :-))
सुरभि सक्सेना
Post a Comment