रंगों में रंग दूँ ।।।।
आसमां पर, तुम्हारी जीत का, हर एक रंग लिख दूँ
महके जो कोमल फूल सी, आ मैं ऐसी तरंग लिख दूं
गुलाबों की तरह, महकता तू रहे हरदम मेरे हमदम
लूं रंग बादलों से , आ हर एक रंग तेरे नाम लिख दूँ ।।।।
नया एक नाम दूँ, आ मोहब्बत का नया मैं ढंग लिख दूं
बनूँ कमली मैं आ इश्क़ में तेरी, नाम तेरा मलंग लिख दूं
मुझे चाहत ने मारा हैं, न हूँ उल्फ़त कि मैं प्यासी
बस यही चाहत है दिल में , नाम मेरा तेरे संग लिख दूं !!!!
Surabhii
Post a Comment