एक (1) की कीमत - (1 May'13) - RJSURABHISAXENA

एक (1) की कीमत - (1 May'13)

कमाल है आज तारीख़ भी (1 May'13) है 
आज मुझे एक की कीमत का एहसास हुआ,
रोज़ रुपयों और पैसों से भरा रहने वाला पर्स ... आज  हो गया ख़ाली
रिक्शे वाले को बीस रूपये देने के समय ... खोजते समय सिर्फ़ 19 रूपये ही मिले ..

नहीं मिला - तो वो 1  रुपया .. जो उस वक़्त मेरी ज़रूरत था .. 
रिक्शावाला काफ़ी ऊधम मचाने लगा ... बहुत समझाने के बाद की कल मैं तुम्हें तुम्हारे पैसे दे दूंगी तब कहीं वो माना .. 
खैर जनाब ... उसके बाद मुझे उस 1 पल में .. 1  की कीमत का अंदाज़ा हुआ .. कैसे ?? 
जी हाँ ऐसे ... 
1 रुपया होता तो - मुझे शर्मिंदगी से बचाता 
1  इंसान वहां होता तो - मुझे मदद करता 
1 दोस्त - हमारे अच्छे बुरे की पहचान करता है 
1 फैन (प्रसंशक) - एक आम आदमी को रातों रात सुपर स्टार बनाता है 
1 दुश्मन - ज़माने से लड़ना सिखाता है 
1 प्रतिद्वंदी - आपको मंजिल तक जल्दी पहुचंने का रास्ता दिखाता है 
और सिर्फ़  1 - जो हमें पूर्ण बनाता है ....हमारा जीवन साथी / हमारा हमसफ़र 

मगर आज तक हम  उसी 1 को न पहचान पाए न समझ पाए 

1 पल में 1 की पूरी परिभाषा ... तो समझ आ गयी ... 

और मैं अपने इस जीवन में उस 1  के इंतजार में हूँ जो  जो हमें पूर्ण बनाता है  पर वो  न जाने किस तलाश में हैं ... 

#सुरभि - (1 May'13)

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.