केवल एक शौक़ के नाम पर ज़िन्दगी तमाम कब तक - RJSURABHISAXENA

केवल एक शौक़ के नाम पर ज़िन्दगी तमाम कब तक



जब एक बच्चा ज़िद करता है तो उसे उसकी ही ग़लतियों का एहसास करवाया जाता है बस वही हुआ है
सिर्फ़ हमें हमारी ग़लतियों का एहसास करवाया जा रहा है, पर हमारे साथ हो रहे अन्याय का ज़िक्र तक नहीं हुआ ...

हुई तो बस तानाकसी, क्वालिटी के नाम पर रस्साकसी :)

"हम मुस्कुरा रहे थे और वो ताना दे रहे थे हमको

सुधार चाह ग़र रखते हैं आप भी ...... ख्वाहिश भी इसी बात की थोड़ी सी है हमको"

अरे अगर कोई क्वालिटी की डिमांड करता है तो उसकी ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है, सारी ज़रुरत की चीज़ें मुहैया करवाई जाती हैं... और आमदनी का भी ख्याल रखा जाता है वो कहते हैं की :-

"जितनी शक्कर डालोगे उतनी मिठास पाओगे"
तो क्वालिटी की डिमांड करने से पहले आप उन साधनों को जुटाएँ जो हमारी पहुँच से थोड़ी सी दूर पर हैं ...
आपने तो ये हाल कर दिया की अब हम सभी ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं .....

"आप उन लोगों से हमारी मिसाल रखते हैं"

जिनको या तो सब कुछ मिला या कुछ एक ख़ाक से मशहूर हो गए
हम तो आम से भी आम लोग हैं जनाब.. अक्ल से भी हम दूर गए लगते हैं

"तभी हम आम लोग ज़रूरतों के समय आपका चेहरा जो तकते है"

किसी का दिल दुखाना या ताना कसना न तो हम कलाकारों का काम है न ही हमारी हिम्मत हम तो बस उस न्याय की तलाश में हैं .. जिसके बाद हमें भी एक बड़ी संस्था का हिस्सा होने पर नाज़ होगा... 

आख़िर इस महंगाई के दौर में कब तक और कैसे केवल एक शौक़ के नाम पर ज़िन्दगी को यूँ ही तमाम कर दें


"सुरभि - सुर"

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.