चैन मेरे जीवन का
मैंने तुझको चाहा, मैंने तुझको खोजा
तू धड़कन की तरह मेरे दिल में यूँ बसा करता है
जैसे की मंदिर में मंगल ध्वनि बजा करती है
तू आनंद मेरे मन का, चैन मेरे जीवन का
तेरी हँसी में मुझको अपनी ख़ुशी मिलती है
अब बारी है तेरी तू ढूंढ़ मुझे भी ला
मैं भी देखूँ प्यार तेरा, तू भी मुझे सपनों से चुरा
हाँ अब बारी है तेरी, हाँ अब बारी है तेरी .......
Post a Comment