आनंद
तेरे मन का आनंद बन हम तेरे आँगन में उतरेंगे
हौले से तेरे मन की गली में सुरभि बन सज लेंगे ।।
हौले से तेरे मन की गली में सुरभि बन सज लेंगे ।।
जुदाई मोहब्बत को मज़बूत करती है,
बस खोने का ही नाम प्यार होता है
यकीन कर, तेरी ख़ातिर हम दुनिया को तज देंगे ।।।
खोना पड़े गर कभी तुझे ऐ मेरे हमदम
तेरी ख़ुशी की खातिर हम ये भी कर देंगे
इस राधा किशन सी प्रीत को सुंदर बिरज कर देंगे ।।।
#Surabhii
Post a Comment