मन चूड़ियों की खनक सा
भटक रहा है मन कुछ ढूंढ़ता हुआ सा,
कंगन की चमचम, चूड़ियों की खनक सा
तेरी बाहों का किनारा, मेरे प्यार की धनक सा ..
बस भटक रहा है मन कुछ खोजता हुआ सा
मन की हरेक गली में एक शोर सा उठा है...
तनहाइयों में भी एक हिलोर सा उठा है
बस बाँध दो इसे तुम अपने बाजुओं में,
चंचल चपल है जो मन शीतल लहर सा..
अहसासों का बहुत अच्छा संयोजन है ॰॰॰॰॰॰ दिल को छूती हैं पंक्तियां ॰॰॰॰ आपकी रचना की तारीफ को शब्दों के धागों में पिरोना मेरे लिये संभव नहीं
ReplyDeleteकुछ तो है इस कविता में, जो मन को छू गयी।
ReplyDeletethnks sanjay ji
ReplyDelete