दिल का हाल
दिल का हाल लिख देते है वो चंद लफ़्ज़ों में
कभी तो शिकवा करते हैं वो जुदाई का, कभी मोहब्बत का हाल कहते है
कभी तो दिल पे हाथ रख कर आहों का तंज़ कसते है., जो हुआ उसकी वज़ह तुम ही तो हो
कभी कहते है की तुम पे प्यार आता है मेरी वफ़ाओं का हिस्सा हो तुम ,
बस इसी तरह गुज़र करते है वो प्यार का दर्द, चंद लफ़्ज़ों में
कभी तो शिकवा करते हैं वो जुदाई का, कभी मोहब्बत का हाल कहते है
कभी तो दिल पे हाथ रख कर आहों का तंज़ कसते है., जो हुआ उसकी वज़ह तुम ही तो हो
कभी कहते है की तुम पे प्यार आता है मेरी वफ़ाओं का हिस्सा हो तुम ,
बस इसी तरह गुज़र करते है वो प्यार का दर्द, चंद लफ़्ज़ों में
Post a Comment