दिल का हाल - RJSURABHISAXENA

दिल का हाल

दिल का हाल लिख देते है वो चंद लफ़्ज़ों में
कभी तो शिकवा करते हैं वो जुदाई का, कभी मोहब्बत का हाल कहते है
कभी तो दिल पे हाथ रख कर आहों का तंज़ कसते है., जो हुआ उसकी वज़ह तुम ही तो हो
कभी कहते है की तुम पे प्यार आता है मेरी वफ़ाओं का हिस्सा हो तुम ,
बस इसी तरह गुज़र करते है वो प्यार का दर्द, चंद लफ़्ज़ों में

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.