जीवन धुन
मोहब्बत के हसीन नग्में कई बार मेरे दिल से हैं गुज़रे,
कोई नग्मा बेहद सुहाना लगा तो कोई मेरे मन को तड़पा के गया है
किसी एक धुन को जेहन में उतारा , तो कोई जीवन की धुन बन गया है
कोई बोल मेरे लब छू गया तो, कोई मुझ में समा सा गया है,
कभी मेरी खुशियों का साथी बना जो,कभी मेरे गम को कम कर गया है
ये जादू है संगीत का, जो हर दिल में बस कर मन खुश कर गया है
Post a Comment