दर्द
दीवाना भी कोई यूँ ही नहीं बना करता
कुछ तो मेरे भी प्यार की भनक भी थी ज़माने को
ज़ख्म तो हमने भी तेरे ,जलवों से पायें है
यूँ ही तो नहीं बने थे दीवाने,हर वक़्त दर्द पाने को
कुछ तो मेरे भी प्यार की भनक भी थी ज़माने को
ज़ख्म तो हमने भी तेरे ,जलवों से पायें है
यूँ ही तो नहीं बने थे दीवाने,हर वक़्त दर्द पाने को
deewaangee me dard hai,
ReplyDeletemohabbat me mazaa,
deewaane aansoo bahaate hai,
aashik haste-hasaate hain...
वाह वाह बहुत ही बेहतरीन प्रयास
ReplyDelete