एहसास - RJSURABHISAXENA

एहसास

तेरे एहसास ने हर पल मुझे गाना सिखाया है
तेरी यादों ने हर पल मुझे ख़ुद से मिलाया है
कभी हम भी अकेले में तुमसे अलग हो पाते
कभी भरी महफ़िल में तुम्हारे साथ हो लेते
तेरे प्यार ने हर पल मुझे प्यारा बनाया है
एक तेरे साथ होने से मुझे भी पंख हासिल है
मेरे हर एक अरमान ने आसमान पाया है

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.