एहसास
तेरे एहसास ने हर पल मुझे गाना सिखाया है
तेरी यादों ने हर पल मुझे ख़ुद से मिलाया है
कभी हम भी अकेले में तुमसे अलग हो पाते
कभी भरी महफ़िल में तुम्हारे साथ हो लेते
तेरे प्यार ने हर पल मुझे प्यारा बनाया है
एक तेरे साथ होने से मुझे भी पंख हासिल है
मेरे हर एक अरमान ने आसमान पाया है
तेरी यादों ने हर पल मुझे ख़ुद से मिलाया है
कभी हम भी अकेले में तुमसे अलग हो पाते
कभी भरी महफ़िल में तुम्हारे साथ हो लेते
तेरे प्यार ने हर पल मुझे प्यारा बनाया है
एक तेरे साथ होने से मुझे भी पंख हासिल है
मेरे हर एक अरमान ने आसमान पाया है
Post a Comment