मुक्ति - RJSURABHISAXENA

मुक्ति

मैंने जब कोई युक्ति सोची
हर बार ख़ुद से मुक्ति सोची
हर क़दम पर एक अवरोध मिला
कहीं तुम्हारे प्यार का दर्द मिला तो कहीं प्यार का ज़ोर मिला
तो कहीं जीने के लिए एक नया आकाश पुरज़ोर मिला
तो कहीं मन को मोहने वाला तेरे जैसा चितचोर मिला
मिला जब भी चाहे प्यार हो या फिर दर्द ही सही
जो भी मिला घनघोर मिला .............घनघोर मिला

2 comments:

  1. kaho do mujhse dil ki har baat ,is baat me chhupi hui saari baat .bahut sundar .

    ReplyDelete
  2. जो भी घनघोर मिले
    वही है युक्ति,
    और मुक्ति भी यही...

    ReplyDelete

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.