लाइफ लाइन दुनिया का पहला ट्रेन अस्पताल - RJSURABHISAXENA

लाइफ लाइन दुनिया का पहला ट्रेन अस्पताल

दुनिया का पहला ऐसा अस्पताल जो ट्रेन में है.. रेलगाड़ी पर विश्‍व का पहला अस्‍पताल- लाइफ लाइन एक्‍सप्रेस जो की भारत में हैं जो शुरु की गयी सन 1991 में ताकि दूर-दूर के गाँव में रह रहे ग़रीब, सुविधा से वंचित और बीमार लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें । यह ट्रेन भारतीय संस्था के प्रभाव से मुंबई के ही एक गैर सरकारी संगठन द्वारा चलाई गयी। इस पहल की शुरुआत भारतीय रेलवे और स्वास्थ मंत्रालय के सहयोग से हुआ।
कुछ समय पूर्व लाइफ़लाइन एक्सप्रेस ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं, देश के ज़रूरतमंदों को अपनी सेवा देते हुए अब तक लगभग 100000 से ज़्यादा गाँव के लोगों का इलाज कर उन्हें दुरुस्त किया है।

पूरे देश में अब तक लगभग 200000 किलोमीटर की दूरी तय कर, इस जादुई ट्रेन ने कई बीमारियों जैसे हृदय विकार, देखने सुनने की दुर्बलता, मस्तिष्क संबंधी विकार, आदि जैसी कई बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज किया है।









No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.