महान कॉमेडियन महमूद के स्ट्रगल की कहानी - RJSURABHISAXENA

महान कॉमेडियन महमूद के स्ट्रगल की कहानी

यह किस्सा है महमूद और निर्माता निर्देशक कमाल अमरोही का ....
कमाल अमरोही ने शादी की थी मीना कुमारी से और मीना कुमारी की बहन मधु से शादी की महमूद ने

यह बात तब की है जब महमूद साहब स्ट्रगल कर रहे थे गरीबी बहुत थी और मीना कुमारी थी बहुत बड़ी स्टार तो जाहिर है कि वह अपनी बहन के पति की हर प्रकार से मदद करती थी और स्वाभिमानी महमूद को यह पंसद नहीं था कि वह अपनी साली से मदद ले यहां तक की महमूद ने फिल्म "एक ही रास्ता" इसलिए छोड़ दी क्योंकि बी आर चोपड़ा ने बातो ही बातो में यह जता दिया था कि यह रोल उन्हें इसलिए मिला है कि मीना कुमारी ने सिफारिश की है महमूद ने वो फिल्म रिफ्यूज कर दी

एक बार मीना कुमारी ने अपनी बहन मधु से कहा कि "महमूद"
को कमाल अमरोही के पास भेजो क्योंकि कमाल अमरोही एक फिल्म बना रहे हैं अगर महमूद उनसे मिल ले तो वह उन्हें फिल्म में रोल दे देंगे पत्नि मधु और मीना कुमारी के कहने पर वह कमाल अमरोही से मिलने को तैयार हो गए

जब महमूद कमाल अमरोही के आफिस पहूँचे तो महमूद को देखते ही बोले माना कि तुम मुमताज अली के बेटे जरूर हो पर यह जरूरी नहीं है कि कलाकार का बेटा भी उतना ही अच्छा कलाकार ही हो मै डायरेक्टर हूँ

जौहरी की नजर रखता हूं और मैं दावे के साथ कहता हूँ यह एक्टिंग वेकटिंग तुम्हारे बस की बात नहीं
इतना कहते ही उन्होंने जेब से से कुछ रूपये निकाले और महमूद को देते हुए बोले यह रख लो और कुछ खाने पीने का स्टाल लगा लो और कोई छोटा मोटा धंधा शुरू कर दो यह एक्टिंग तुम्हारे बस की बात नहीं है आप अंदाजा लगा सकत हो कि महमूद तो क्या जरा से भी स्वाभिमानी व्यक्ति को अगर यह बात सुनाई जाए तो उसे कैसा लगेगा

बस इतना सुनते ही महमूद के तनबदन मे आग लग गई उन्होंने फैसला कर लिया कि वह भूखे मर जाएंगे पर कमाल अमरोही के यहां थूकने भी नहीं जाऐगें और ऐसा ही हुआ वह सारी जिंदगी ना तो कमाल अमरोही से मिले और ना ही उनकी चौखट पर कदम रखा

कुछ समय बाद ही महमूद का सितारा बुलंद हुआ और वह बन गए सुपरस्टार काॅमेडियन .....

तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह किस्सा अपनी राय देना ना भूलना

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.