आज़ाद ही होना है तो
आज़ाद ही होना है अब तो
आज़ाद करो ख़ुद को सब से
सब से जुदा कुछ काम करो
नारी का सम्मान करो ।।
अपने मन में राम रखो।।
बिटिया को शिक्षा धन दान करो
और शौचालय निर्माण करो
घर आँगन को साफ़ रखो ।।
स्वच्छ्ता का भी ध्यान रखो।।
ख़ुद से पूछो की तुम कितने आज़ाद हुए
क्या जीवन में अबराम हुए ।।
संकल्प उठाओ की अब कोई
निर्भया नही होने देंगे । न कोई बहु जलने देंगे
आज़ाद हुए हैं तो आज़ादी का मतलब समझेंगे।।।
आज़ाद करो ख़ुद को सब से
सब से जुदा कुछ काम करो
नारी का सम्मान करो ।।
अपने मन में राम रखो।।
बिटिया को शिक्षा धन दान करो
और शौचालय निर्माण करो
घर आँगन को साफ़ रखो ।।
स्वच्छ्ता का भी ध्यान रखो।।
ख़ुद से पूछो की तुम कितने आज़ाद हुए
क्या जीवन में अबराम हुए ।।
संकल्प उठाओ की अब कोई
निर्भया नही होने देंगे । न कोई बहु जलने देंगे
आज़ाद हुए हैं तो आज़ादी का मतलब समझेंगे।।।
सुरभि
Post a Comment