क्या मज़ा उस प्यार में ....👍 - RJSURABHISAXENA

क्या मज़ा उस प्यार में ....👍

प्यार में अधिकार
न हो तो
क्या मज़ा उस प्यार में !!
अधिकार से जो न जताये
क्या मज़ा उस यार में !!

ज़िंदगी मिलनी नही फिर
हम आप क्यों हैं
लड़ रहे
सोचकर देखो ज़रा
लड़के फिर जो मिलने न
आये क्या मज़ा तक़रार में !!
हम हार के जीतेंगे बाज़ी
देख लेना प्यार की
और मन में आ बसेंगे
जैसे कली गुलनार की
प्यार में तक़रार में इज़हार में
सुरभित सुरभि हैं बस प्यार में !!!
Love .....
SuRbhhi

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.