सुंदर होठों के लिए ब्यूटी टिप्स .... - RJSURABHISAXENA

सुंदर होठों के लिए ब्यूटी टिप्स ....

हर औरत अपने गुलाबी और नरम होंठ पसंद करती है। नरम होठों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए कुछ घरेलू ब्यूटी टिप्स नीचे दी गयी हैं| 

१ बड़ा चम्मच दूध, मलाई और १ चुटकी केसर मिलाएं| इस मिश्रण को फ्रिज में थोड़ी देर रखें| 

ठंडा होने पर इसे होठों पर लगायें और कुछ समय के बाद धो डालें। गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को दूध में मिलाएं|


 इस मिश्रण की गाढ़ी पेस्ट बनाकर अपने होठों पर लगायें। यह उपाय आश्चर्यजनक परिणाम देने में साबित हो रहा है। 

फटे होटों पर नींबू के रस का १/२ छोटा चम्मच और १/२ छोटा चम्मच शहद का मिश्रण लगायें। 

कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.