गोरे रंग के लिए... - RJSURABHISAXENA

गोरे रंग के लिए...

गोरे रंग का चेहरा होना महिलाओं के लिए सौंदर्य का प्रमुख लक्षण होता है। इसे प्राप्त करने के लिए कुछ घरेलू ब्यूटी टिप्स नीचे दी गयी हैं। नींबू का रस और शहद के साथ दूध पाउडर मिलाकर गाढ़ी पेस्ट बनायें

चेहरे पर लगाकर इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें ... आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक में सुधार करने के लिए नियमित रूप से इस फेस पैक का प्रयोग करें। ओटमील रात भर पानी में भिगोयें...  

दुसरे दिन उसे पीसकर पाउडर बना लें। खट्टे दही के साथ यह पाउडर मिलाएं।

इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के बाद धो डालें|


टमाटर के रस के साथ जैविक हल्दी पाउडर या ताज़ी पीसी हुई हल्दी पाउडर मिलाएं और चेहरे पर लगायें। कुछ समय के बाद पानी से धो डालें.... 




No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.