नेपाली गायक से एक मुलाक़ात नरहरी प्रेेमी जी
आज संगीत की दुनिया का एक ऐसा नाम है हमारे साथ जिन्होंने नेपाल की धरती पर नाम कमाया आज वो है भारत की जमीन पर हमारे साथ उनसे बात चीत के कुछ अंश मेरे साथ आप के लिए … जी हाँ नरहरी प्रेेमी जी आप आये हैं नेपाल से
आप ये बताएं आप नेपाल में कहाँ से हैं?
हमारे जनम के हिसाब से हम लेबाड़ा तराई के हैं अभी तो हम काठमांडू में रहते हैं और १५ साल से हम काम कर रहे हैं
संगीत की शुरुआत कहाँ से की?
संगीत की शुरुआत वैसे उदित नारायण के गुरु रहे है हमारे आदरणीय गुरु दीपक जङम रहे हैं, उससे आगे जाएँ तो हमारे पिताजी है जो मथुरा के पास वृन्दावन में रहते थे, वो बहुत बड़े पंडित है उनका प्रभाव है और मेरी माता जी भी मादल एक नेपाली वाद्य है उसे बजाती थी और बहुत अच्छे भजन गाती थी उन दोनों का प्रभाव मुझ पर है. तो वैसे मेरी शुरुआत हुई अभी मैं काठमांडू में पुतली सड़क पर एक श्रुति इंटरनेशनल संगीत विद्यालय का मैं फाउंडर चेयरमैन हूँ , सिखाता हूँ even सीखा रहा हूँ और सिखने की बात तो कभी खत्म नहीं होती
भारत में आपने कहाँ से सीखा?
जी हाँ इलाहबाद से मैंने संगीत में मास्टर कीया
सबसे पहला गाना कौन सा गया?
रेडियो नेपाल हर साल राष्ट्र व्यापी
Post a Comment