माँ ने मुझे सिखाया था खुद अपनी रक्षा करना - RJSURABHISAXENA

माँ ने मुझे सिखाया था खुद अपनी रक्षा करना



माँ ने मुझे सिखाया था खुद अपनी रक्षा करना 

माँ ने ही मुझे बताया था कैसे है जग से लड़ना ..

फिर माँ ये भी बोली थी, तुम शीतल फ़ौग नहीं बनना

चिंगारी बन जाना तुम पर तुम न राग मधुर बनना

शेर नहीं इस जग जीवन मेंबेटी गीदड़ बहुत घूमते हैं .....

जब वार कोई तुम पर आये तब तुम बेटी हाँ ... 

शिव का हाला बन जाना बनकर चक्र सुदर्शन चल जाना

हर माँ अब भी सिखलाती है... 

बेटी को दुनिया से लड़ना सिखलाती है..... 

पर क्यों बेटों को नहीं देता सीख कोई  ???

क्यों नहीं ..... ???

‪#‎सुरभि‬ .... 7th july'14 ...

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.