उससे पहले चले आओ !!!
मेरे आँसू छलक जाएँ, उससे पहले चले आओ
कि दुनियाँ से चली जाऊ, उससे पहले चले आओ !!!!
चाह जीने कि मिट जाये, उससे पहले चले आओ !!!!
कि दुनियाँ से चली जाऊ, उससे पहले चले आओ !!!!
मेरी हर रात तन्हा है, मेरी हर बात है ख़ाली
मेरी चाहत बिखर जाये, उससे पहले चले आओ !!!!
मुझे तेरी तमन्ना है, मुझे तेरी ही ख्वाहिश है
मेरी साँसें उखड जाएँ, उससे पहले चले आओ !!!!
चमन मेरा भी सूना है, बहारें तुमसे भी रूठीं
Post a Comment