ज़ख्मों में पीर कितनी है - RJSURABHISAXENA

ज़ख्मों में पीर कितनी है

काश कोई जान पाता मेरे ज़ख्मों में पीर कितनी है
तेरी बातों में तो था ही नशा,पर तेरी यादें तो तीर जितनी है
हँस के तो मुझे उसने गले से भी लगाया, गम के वक्त वो फिर पलट के न आया

सुरभि

1 comment:

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.