तेरी मुस्कराहट - RJSURABHISAXENA

तेरी मुस्कराहट


शाम की तरह, ख़ूबसूरत तेरी मुस्कराहट है 
तू हो न हो, हर पल तेरे आने की आहट है 
लाखों उम्मीदों से बाबस्ता रहती है सनम
ख़ुशबू की तरह फैले, ऐसी तेरी शर्माहट है  !!!!!




2 comments:

  1. बहुत खूब .जाने क्या क्या कह डाला इन चंद पंक्तियों में

    ReplyDelete
  2. ख़ुशबू की तरह फैले, ऐसी तेरी शर्माहट है

    इन पंक्तियों ने दिल छू लिया... बहुत सुंदर ....रचना....

    ReplyDelete

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.