भूलते नहीं .. - RJSURABHISAXENA

भूलते नहीं ..

कुछ बातें, कुछ लोग, कुछ एहसास, भूलते नहीं ....
दर्ज हैं हम उनकी ज़िन्दगी में,ये वो बोलते नहीं 


कहने से ही कुछ होता नहीं,दूर रहकर भी संग होता है..जो
बन जाते है रिश्ते नए,चलते है जो दूर तलक....बस प्यार का बंधन होता है वो...


चंद अल्फाज़ में हमने उनको तो बयां कर दिया
कोई माने न माने, वो हमें किसी से कम तोलते नहीं.....

2 comments:

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.