थोडा सा पानी - RJSURABHISAXENA

थोडा सा पानी

किसी ने कहा समंदर है तू
मैं गिलास में भरा हुआ थोडा सा पानी
तेरे आगे क्या बिसात है मेरी,
पर समन्दर का दुःख तू क्या जाने ,जिसमे जाने कितना दर्द समाया
प्यास बुझाने के खातिर वो थोडा सा पानी ही काम आया ..

1 comment:

  1. तुमसे दो बातें करने को मेरा दिल हरदम प्यासा है
    हम आज मिले या कल मिले पल पल मिलना प्रत्याशा है
    तुमसे सुन्दर तुमसे प्यारा विधि ने तो कोई रचा नहीं
    गर हो इस ज़मीं पर तो मेरी आँखों को जांचा नहीं
    वो ज्योत जलाये रखना तुम वो प्रेम निहित परिभाषा है
    की तुमसे दो बाटें करने को मेरा दिल हरदम प्यासा है

    ReplyDelete

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.