छू लो हर ऊंचाई - RJSURABHISAXENA

छू लो हर ऊंचाई

माउंट एवरेस्ट इसलिए प्रसिद्ध नहीं है कि वो दुनिया में सबसे ऊँचा है, वो प्रसिद्ध है क्योंकि उसने अपने अंदर इंसान की जिद और उस पर उसकी जीत की कई कहानियाँ छिपा रखी हैं। तो उठो और छू लो हर ऊंचाई क्योंकि ऊंचाईयाँ हमेसा इंसान के हौंसलों के आगे बोनी साबित हुई हैं ।

बेशक सुन्दर रुप और अच्छा पहनावा पहली नजर में, आपकी अच्छी छाप छोड़ने में मदद कर सकते हैं लेकिन अमिट छाप छोड़ने के लिए आपको अपने काम में दक्ष और व्यवहार कुशल होना ही होगा। 

विज्ञापन एवं वितरण की इस दुनिया में किसी व्यक्ति को उसके पहनावे से नही समझा जा सकता, उन्हें उनकी बुद्धिमता, व्यवहार और दक्षता से ही समझा जा सकता है। 


मौकों का इंतजार करते हुए खाली मत बैठो, कोई भी तारे या हाथ की लकीरें आपकी मदद नहीं करने वाली, इसलिए जो आपके पास है उससे शुरूआत करो और वो करो जो आप अच्छे से जानते हो,  देखना एक दिन आप वहां होंगे जहां हमेशा से होना चाहते हो। 

सचिन कपूर



No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.