बिंब - RJSURABHISAXENA

बिंब



सचिन कपूर की पहली कविता मेरे ब्लॉग पर पढ़े - शीर्षक है बिम्ब 





एक बिंब है पानी में किसी का, 
उसकी आँखों में आँसू हैं, 
जो घुल गये हैं पानी में, 
 उन आँखों की उदासियों से, 
हो गया है खारा सरोवर। 
पता नहीं पर कोई कहानी है 
उन आँखों में, 
कुछ कहना था शायद उसको, 
पर और कोई नहीं था वहाँ, 
जिस को वो सुना सके, 
अपने मन की व्यथा। 
पता नहीं कौन है वो, 
पर जब भी मैने हाथ बढ़ाकर, 
उसके आँसू पोंछना चाहा, 
खो गई वो हर बार, 
उस अथाह जल में। 

#सचिन कपूर




Facebook ..... #Click here and Subscribe pls


 subscribe





No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.