बिंब
सचिन कपूर की पहली कविता मेरे ब्लॉग पर पढ़े - शीर्षक है बिम्ब
उसकी आँखों में आँसू हैं,
जो घुल गये हैं पानी में,
उन आँखों की उदासियों से,
हो गया है खारा सरोवर।
पता नहीं पर कोई कहानी है
उन आँखों में,
उन आँखों में,
कुछ कहना था शायद उसको,
पर और कोई नहीं था वहाँ,
जिस को वो सुना सके,
अपने मन की व्यथा।
पता नहीं कौन है वो,
पर जब भी मैने हाथ बढ़ाकर,
उसके आँसू पोंछना चाहा,
खो गई वो हर बार,
उस अथाह जल में।
Post a Comment