जानें कहाँ कहाँ हैं शिव - ज्योतिर्लिंग - RJSURABHISAXENA

जानें कहाँ कहाँ हैं शिव - ज्योतिर्लिंग

हिन्दू धर्म एक पद्धति है जिसके अनुयायी ज़्यादातर भारत और नेपाल में हैं। इसे विश्व का प्राचीनतम धर्म कहा जाता है। हिन्दू धर्म में पुराणों के मानें शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है।

ये संख्या में 12 है। काठियावाड़ में श्रीसोमनाथ, श्रीशैल पर श्रीमल्लिकार्जुन, उज्जयिनी (उज्जैन) में श्रीमहाकाल, ओमकारेश्वर / अमलेश्वर, परली में वैद्यनाथ, डाकिनी नामक स्थान में श्रीभीमशङ्कर, सेतुबंध पर श्री रामेश्वर, दारुकावन में श्रीनागेश्वर, वाराणसी (काशी) में श्री विश्वनाथ, गौतमी (गोदावरी) के तट पर श्री त्र्यम्बकेश्वर, हिमालय पर केदारखंड में श्रीकेदारनाथ और शिवालय में श्रीघुश्मेश्वर।

हिंदुओं में मान्यता है कि जो मनुष्य प्रतिदिन प्रात:काल और संध्या के समय इन बारह ज्योतिर्लिङ्गों का नाम लेता है, उसके सात जन्मों का किया हुआ पाप इन लिंगों के स्मरण मात्र से मिट जाता है।




















No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.