तुम साथ न दोगे तो क्या....
तुम साथ न दोगे तो क्या, कोई साथ न आएगा
जहाँ प्यार पुकारेगा, वहीँ गुलशन हो जायेगा
मेरी राहों में, मेरी बाहों में दर्द ही पलता है सुनों
दर्द से प्यार किया,वहीँ जग रोशन हो जायेगा
बस तेरी ही सूरत बसी है मेरे मन में अब तक
तू जो झांक के देखे, वहीँ मन दर्पन हो जायेगा
तोड़े से न टूटे जो कभी, वो गाँठ लगी है अब तक
यादों का भवँर पल में,वहीँ बचपन हो जायेगा
#Surabhi
Post a Comment