भूल पाओ तो भूल जाओ - RJSURABHISAXENA

भूल पाओ तो भूल जाओ

भूल पाओ तो भूल जाओ 

वो आँखें, वो बातें, वो नग़्मे, वो रातें
उन हाथों की नर्मी, वो रिश्तों की गर्मी
संग मेरे हँसना । वो आँखों में बसना ।
हाँ भूल पाओ तो भूल जाओ ।।।


यकीन मेरा टूटा । जहाँ तेरा छूटा
कुछ सपन मेरे टूटे । कहीं कुछ मुझमें रूठा
चलो अब रुकेगा । तू कहीं तो झुकेगा
मिलेगा नहीं अब । रब सुनेगा नही अब ।
अश्क़ मेरे बहेगा तो तू ख़ुश कैसे रहेगा
अच्छा हुआ यक़ीन मेरा टूटा । जहाँ तेरा छूटा ....


#Surabhi

No comments

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.