जिसके लिए हस्ति है मेरी
एक तुम तक नहीं था रास्ता मेरा
एक तुम ही नहीं थे मंजिल मेरी
कुछ और भी मैं पा सकती थी
एक दौर नया रच सकती थी
हर दर्द को कम कर सकती थी
इतनी तो समझ मुझ में भी थी
एक नयी इबारत लिख सकती थी
फिर कैसे मैं रुक सकती थी
फिर क्यों कर मैं झुक सकती थी
दर्द उसे ही मिलता है जो दर्द का विष पीना जाने
हर हाल में, जो हर बस्ती में रह जीना जाने
तुम मेरे लिए करते भी क्या ..
जब अपने लिए कुछ कर पाए ना...
हाथ में जैसे रेत भरे ,वक़्त तुम्हारा छूट गया
मेरे आगे रखा हुआ, वो शीशा भी टूट गया
इतनी तो समझ मुझ में भी थी
एक नयी इबारत लिख सकती थी
एक तुम ही नहीं थे रास्ता मेरा , एक तुम पे नहीं मंजिल थी मेरी..
हाथ बढ़ा पाना है बहुत कुछ अभी ........जिसके लिए हस्ति है मेरी
एक तुम ही नहीं थे मंजिल मेरी
कुछ और भी मैं पा सकती थी
एक दौर नया रच सकती थी
हर दर्द को कम कर सकती थी
इतनी तो समझ मुझ में भी थी
एक नयी इबारत लिख सकती थी
फिर कैसे मैं रुक सकती थी
फिर क्यों कर मैं झुक सकती थी
दर्द उसे ही मिलता है जो दर्द का विष पीना जाने
हर हाल में, जो हर बस्ती में रह जीना जाने
तुम मेरे लिए करते भी क्या ..
जब अपने लिए कुछ कर पाए ना...
हाथ में जैसे रेत भरे ,वक़्त तुम्हारा छूट गया
मेरे आगे रखा हुआ, वो शीशा भी टूट गया
इतनी तो समझ मुझ में भी थी
एक नयी इबारत लिख सकती थी
एक तुम ही नहीं थे रास्ता मेरा , एक तुम पे नहीं मंजिल थी मेरी..
हाथ बढ़ा पाना है बहुत कुछ अभी ........जिसके लिए हस्ति है मेरी
बहुत बढ़िया.
ReplyDelete-
हिन्दी में विशिष्ट लेखन का आपका योगदान सराहनीय है. आपको साधुवाद!!
लेखन के साथ साथ प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु टिप्पणी करना आपका कर्तव्य है एवं भाषा के प्रचार प्रसार हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. यह एक निवेदन मात्र है.
अनेक शुभकामनाएँ.