तो अच्छा सा लगे - RJSURABHISAXENA

तो अच्छा सा लगे





दूर रहकर भी करे प्यार वो, तो अच्छा सा लगे


कभी सपनों में खुल के मिले, तो सच्चा सा लगे....



जाना कोई होता ही नहीं,जब आँख से आँसू टपके


ऐसे हालत में वो हौले से छुए, तो अच्छा सा लगे......



जाने क्यों वो कहता है की मुझको है ज़माने का डर


वो आयेगा ज़रूर ये उसका वादा मुझे पक्का सा लगे.....

1 comment:

  1. कोई होता ही नहीं,जब आँख से आँसू टपके
    वो जो हौले से छुए तो अपना सा लगे
    बहुत-बहुत धन्यवाद
    आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
    veyers

    ReplyDelete

RJ Surabhii Saxena. Powered by Blogger.