दिल का पंछी
कभी कभी मेरे दिल का पंछी दूर गगन मैं उड़ जाता है
सातरंगी सपनो कि दुनिया के सपने चुन कर लाता है
सपने सच हो जाये तो कभी हमे मिले जाये तो
तब क्या हम उस को गले लगा लेंगे
या उन लोगो को याद करेंगे जिन को कुछ भी मिला नही
प्यार का फूल जहा खिला नही
चलो एक प्यारा सपना उन को दे दे
वो भी एक सपना देखे और खुशियों से दामन भर ले
सुरभि
Post a Comment